फेसबुक पर सुपरहिट हैं IAS बी चन्द्रकला, 'गुड मॉर्निंग' भी लिखती हैं तो मिलते हैं लाखों लाइक ओर उनकी IAS लाईफ इस्टाइलभी जानिए
यूं तो लोग बालीवुड, खेल या पॉलिटिक्स से जुड़े सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर खासा क्रेज दिखाते हैं लेकिन उनके अलावा कुछ अफसरशाह ऐसे भी हैं जिनके काम और व्यवहार को लेकर खूब चर्चा की जाती है। जी हां, ऐसी ही एक अफसर हैं आईएएस बी. चंद्रकला, जिनकी हाल में ली गई मेट्रो वाली सेल्फी देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल हो गई। फेसबुक पर भी उनकी लोकप्रियता चरम पर है।
बी चन्द्रकला - फोटो : Facebook
वे इतनी फेमस हैं कि आईएएस होने के बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग अच्छे-अच्छों को मात देती है। बी चंद्रकला के फॉलोअर्स की संख्या 85 लाख है।
बी चन्द्रकला - फोटो : Facebook
आईएएस चंद्रकला मेट्रो में सेल्फी लेती दिख रही हैं। फोटो देखकर लगता है कि वे खड़ी हैं और सेल्फी ले रही हैं। दरअसल, बी. चंद्रकला ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को अब तक 76 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 4 हजार से ज्यादा लोगों ने उसपर कमेंट किया है। वहीं, 2,600 से ज्यादा लोग उनकी इस तस्वीर को शेयर कर चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आईएएस होते हुए भी उनके 85 लाख फॉलोअर हैं।
बी चन्द्रकला - फोटो : Facebook
वर्तमान में केंद्र सरकार में उपसचिव, पेयजल बी चंद्रकला आईएएस अधिकारियों में महिला होने के बावजूद सबसे तेजतर्रार मानी जाती हैं। फेसबुक पर उनकी लोकप्रियता भी खूब है।
बी चन्द्रकला - फोटो : Facebook
बुलंदशहर में जिलाधिकारी रहते हुए वह ज्यादा चर्चा में आईं और इसके बाद बिजनौर और अब मेरठ की तैनाती में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती रही। जनता के साथ बेहतर और संयमित व्यवहार जहां उनकी पहचान रहा, तो कड़ी कार्रवाई और तेवर भी चर्चित रहे।
बी चन्द्रकला - फोटो : Facebook
बी. चंद्रकला बुलंदशहर में डीएम रहते हुए भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करने की वजह से चर्चा में आईं। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ। इसके बाद बिजनौर में भी उन्होंने खुले में शौच और स्वच्छता अभियान पर खूब काम किया। इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया।