Thursday, April 16, 2020

500 रूपये आये है या नहीं ऐसे चैक करे PM Jan Dhan Yojana 500 Rs

500 रूपये आये है या नहीं ऐसे चैक करे PM Jan Dhan Yojana 500 Rs

प्रधानमंत्री जनधन योजना 2020

Jan Dhan Yojana Balance Check: सरकार ने सभी महिलाओं के जनधन खाते में 500 रूपये भेज दिये हैं।




वैसे तो सभी के पास 500 रू का मैसेज भी भेजा जा रहा हैं। लेकिन जब भी बहुत से लोगों को इसका मैसेज नहीं मिला होगा। तो अब हम आपको बतायेगें क‍ि आप ऑनलाइन कैसे चैक करें कि जन धन योजना के 500 रूपये आपके खाते में आये है या नहीं। आप अपने मोबाइल से भी यह चैक कर सकते हो और आप कम्‍प्‍यूटर से भी चैक कर सकते हों।


तो चलिए पहले यह जान लेते है कि जन धन खातों में सरकार 500 रूपये क्‍यों भेज रही है और किसके खाते में भेज रही हैं।

PM Jan dhan Khata Scheme
प्‍यारे मित्रों अभी हमारे भारत देश में लॉकडाउन चल रहा है यानि कोई भी घर से बाहर नहीं आ रहा हैं।

मेरी आप से हाथ जोड़कर विनती है कि आप अपने घर पर ही रहे घर से बाहर भी ना निकले। इसलिए यह 500 रूपये भेजे जा रहे हैं। दरअसल सरकार ने गरीब लोगों के लिए और जिन महिलाओं ने जन धन योजना के तहत अकाउंट खुलवाया हुआ है उनके लिए यह योजना चलाई हैं। क्‍योंकि अभी बहुत से लोग घर पर ही और वो अपने काम-धन्‍धे पर नहीं जा पा रहे हैं। इन पैसाे से आप अपनी छोटी जरूरतों को पूरा कर सकते हो तब देश का लॉकडाउन ना खुले।

यह तो आप सभी को पता ही है कि लाकडाउन क्‍यों हुआ हैं।

तो चलिए अब आपको बता देते है कि 500 रूपये ऑनलाइन कैसे चैक करें।

ऑनलाइन चैक कैसे करे
जन धन खातें में 500 रूपये ऑनलाइन चैक करने के लिए सबसे पहले आपको यहां क्लिक करना हैं।